अमर भगत
अमड़ापाड़ा में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में होने वाले सभी स्कूलों और चौक-चौराहों में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए कहा गया। विसर्जन के समय सभी को ससमय कर देने की बात भी कही गई। पुलिस द्वारा नशा करके उपद्रव करने वाले के ऊपर कड़ी नजर रखी जाएगी और उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में उपस्थित गणमान्य ग्रामीणों ने पूजा के दिन कॉल कंपनी द्वारा दो बार मुख्य सड़क पर पानी की छिड़काव की बात रखी। इस अवसर पर एसआई पप्पू कुमार, सीआई आभास चंद्र शाह, बीपीओ अजय गुप्ता, मुखिया ग्यालल देहरी, मो सौकत, तनवीर अली, नितेश भगत, सोनू भगत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।