पाकुड़िया प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी फुटबॉल मैदान में शहिद बाजल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन बिचपहाड़ी पंचायत मुखिया हरिदास टुडू सहित अन्य ने फिता काटकर एवं फुटबॉल को किक मार कर किया।मुखिया हरीदास टुडु ने खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते हुए दर्शकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार का जानकारी दिया। वहीं शहिद बाजल क्लब रामघाटी के अध्यक्ष चुन्डा टुडु ने कहा की प्रतियोगिता कुल 24 टीमों के बीच खेला जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार बीस हजार द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार करके पुरस्कृत किया जाएगा एवं सेमी फाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को तीन हजार नगद करके सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम दिन के प्रारंभिक फुटबॉल प्रतियोगिता जूनियर स्टार पथरादाहा बनाम बिग बॉस के बीच हुआ। जिसमें जूनियर स्टार पथरादाहा 4/1 गोल से विजय होकर द्वितीय राउंड में अपना जगह बना लिए। मौके पर प्रमोद भगत, विनोद भगत,श्रीतन मुर्मू क्लब के सचिव चुनका बेसरा, कोषाध्यक्ष कोरनलियुस टुडु,चारलेस सोरेन, शिवलाल हेंब्रम, प्रकाश मरांडी,बुदीशोल हेंम्ब्रम, किरण टुडू,जोखा मुर्मू सहित क्लब के अन्य सदस्य ग्रामीण एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे।
