Search

April 27, 2025 9:06 am

विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कार्रवाई, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है। बिजली विभाग के कनिया अभियंता सुरेन्द्र मुर्मू ने पांच लोगों के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इन पांच लोगों में विनोद कुमार भगत, हृदयनंद भगत, अमित कुमार, संतोष भंडारी और कार्तिक पाल शामिल हैं। इन सभी पर विद्युत मीटर बाईपास करने या अनाधिकृत रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने का आरोप है। विद्युत विभाग की छापामारी टीम ने 5 मार्च 2025 को महेशपुर के पोखरिया रोड में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया था। इस दौरान इन पांच लोगों के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। महेशपुर थाना कांड संख्या 52/2025 के तहत इन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर