विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर एवं अमड़ापाड़ा गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिन पर कुल ₹24,000 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। यह अभियान सहायक विद्युत कनीय अभियंता प्रभातेस्वर तिवारी और कनीय अभियंता बिंजु बिष्णु पूर्ति के नेतृत्व में चलाया गया। छापेमारी दल में सारणी अरुण कुमार, विद्युत कर्मी श्याम कुमार, राजेन मुर्मू समेत अन्य कर्मी शामिल थे। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
