राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अपर समाहर्ता जयंत सुरीन ने गुरुवार को हिरणपुर स्थित सरकारी मवेशी हाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाट अधीक्षक सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार से आवश्यक जानकारी लिया। अपर समाहर्ता ने हाट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष का निरीक्षण के दौरान पशु चिकिसक डा. कलीमुद्दीन अंसारी से जानकारी लिया। इसके बाद राजस्व संग्रह कार्य कर रहे कर्मियों से पूछताछ किया। वही हाट के एक व दो नम्बर गेट की स्थिति से अवगत हुए। वही सरकारी तालाब व चाहरदीवारी का भी मुआयना किया। अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रह को लेकर कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद अपर समाहर्ता ने सुभाष चौक में निर्माण हो रहे प्रतिमा स्थल व गोलम्बर जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया। वही लाइटिंग व्यवस्था आदि को लेकर निर्देश दिया।