Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:34 pm

Search
Close this search box.

वनडे में फ्लॉप क्यों होते हैं सूर्यकुमार यादव? आकाश चोपड़ा ने किया एक्सप्लेन

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत पहला टी20 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव इस दौरान अलग ही फॉर्म में दिखे. मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने यह एक्सप्लेन किया कि सूर्यकुमार यादव टी20 में हिट और वनडे फॉर्मेट में फ्लॉप क्यों हो जाते हैं.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” सूर्या टी20 में एक अलग ही प्लेयर के रूप में नजर आते हैं. इस फॉर्मेट में वह इतनी अच्छी बैटिंग इसलिए कर लेते हैं क्योंकि उनका माइंडसेट ही कुछ ऐसा बन चुका है. मुझे नहीं लगता है कि सूर्या अगर सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेले तो इसमें कुछ गलत है. उनका डीएनए टी20 क्रिकेट जैसा सेट हो चुका है. टी20 क्रिकेट को वो परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं.”

संजू सैमसन को किया गया इग्नोर, मैनेजमेंट ने नहीं दिखाया भरोसा, लेकिन कप्तान ने किया हमेशा सपोर्ट

आकाश ने आगे कहा,” सूर्या सिर्फ एक टी20 क्रिकेटर बनकर भी रह सकते हैं. उनके लिए यह बेहतर होगा कि अगले 6 महीने तक वो टी20 क्रिकेट पर ही फोकस करें. मुझे लगता है कि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले एक खिलाड़ी को ढूंढने के चक्कर में हमें एक टी20 रॉकस्टार को नहीं खोना चाहिए.”

बता दें कि टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्या वनडे में आकर पूरी तरह फ्लॉप हो जाते हैं. हाल में हुए वनडे वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका था. उन्होंने 7 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 17 के औसत से सिर्फ 106 रन बनाए. उच्चतम स्कोर 49 का रहा था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में सूर्या ने गजब का खेल दिखाया. उन्होंने 42 गेंदों में 80 रन ठोके.

Tags: Aakash Chopra, India vs Australia, Suryakumar Yadav, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर