Search

July 2, 2025 1:55 am

पाकुड़ में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की नई पहल, सभी मुखिया हुए शामिल

पिरामल फाउंडेशन द्वारा मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को मातृ, नवजात व शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाओं और जानकारियों से अवगत कराना था, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित की जा सके। कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने सभी मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सभा बैठकों में स्वास्थ्य संबंधित विषयों को प्राथमिकता देकर पूरे समुदाय में जागरूकता फैलाना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान पंचायत स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHSNC), जन आरोग्य समिति, स्वस्थ ग्राम अभियान, HBNC कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव के लाभ, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, तथा नवजात बच्चों की 2 वर्ष तक देखभाल जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। मुखियाओं को बताया गया कि कैसे वे ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार में सहायक हो सकते हैं और समुदाय में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने में प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही सतत विकास लक्ष्य (SDG) की 9 मुख्य थीमों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट लीड मोना प्रेरणा सुरीन, प्रोग्राम लीड दुर्गेश दुबे, अरशद अली, मीना ठाकुर, संजय सहित पिरामल के सभी फेलोज एवं पाकुड़ प्रखंड के सभी मुखिया उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर