अमर भगत
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य से असम से भारत यात्रा पर निकले ब्यक्ती लीटोन नामा पहुंचे अमड़ापाड़ा और पूछे जाने पर बताया कि हम साइकिल से भारत यात्रा पर निकले हैं हमारी यात्रा 2 साल तक जारी रहेगी हम अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लोगों तक यह संदेश पहुचाना है की पेड़ से हमारी संस्कृति जीवन बची रहेगी नहीं तो आने वाले सालों में हमें कोई नहीं बचा सकता इसलिए हम सभी को पेड़ लगानी चाहिए और अपने जीवन और देश को बचना चाहिए यही संकल्प लेकर मैं साइकिल यात्रा पर पूरे भारत को भ्रमण करूंगा हमारी यात्रा को अभी 21 दिन हुए हैं जिसमें हमने बंगाल बिहार का पार कर झारखंड पहुंचा हूं इसके बाद हम अपनी यात्रा पर लोगो को जागरूक कर आगे अपनी लक्ष्य की और चलूंगा।