Search

November 1, 2025 8:58 am

फाइनल में अमरभीटा टीम ने सरसा को हराया।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): भारी बारिश के बीच रविवार शाम हाथकाठी मैदान में फुटबॉल के फाइनल मुकाबला आयोजित हुई। जिसमें अमरभीटा टीम ने सरसा को एक गोल से हराकर विजेता बने। झामुमो जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अन्सारी ने विजेता टीम को 50 हजार व उप विजेता टीम को 40 हजार की राषि देकर पुरस्कृत किया । एएफसी क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबला को लेकर दोनों टीम तैयार थे , पर बारिश के कारण खेल को कुछ घण्टो के लिए रोक दिया गया था। पर बारिश थमने का नाम नही ले रहाK था। भारी बारिश के बीच दोनों टीम के बीच जमकर मुकाबला हुआ , जिसमे अमरभीटा ने जीत दर्ज किस। जिला संगठन सचिव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के बावजूद फुटबॉल प्रेमियों की उमंग बरकरार रहा। क्षेत्र में फुटबॉल खेल को लेकर काफी क्रेज रहा है। खेल से युवाओ की सर्वांगीण विकास होगी। सभी युवा वर्ग खेल से जुड़े। इस अवसर पर सजदा अंसारी , जमीन सोरेन , संजय बास्की , सुमन सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर