Search

April 21, 2025 10:44 pm

रामनवमी पूजा और अखाड़ा जुलूस को लेकर श्री श्री बजरंगबली पूजा समिति की अहम बैठक आयोजित।

कोटालपोखर: आगामी 6 अप्रैल को आयोजित होने वाली रामनवमी पूजा और अखाड़ा जुलूस को लेकर श्री श्री बजरंगबली पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार देर शाम आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार साह ने की, जिसमें समिति के सभी सदस्य, वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक में रामनवमी पूजा और अखाड़ा जुलूस को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष रंजीत साह तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनंत तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पूजा समिति के सचिव दिवाकर साह, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सह सचिव शंकर साह, पूजा प्रभारी पंकज गुप्ता, सक्रिय सदस्य सुनील गुप्ता, राजीव गुप्ता, ऋषभ सिंह, प्रीतम साह, निखिल सिंह, विष्णु केशरी, राज कुमार सिंह, राकेश साह, शुभम साह, संजय साह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने रामनवमी पर्व को भव्य रूप से मनाने और अखाड़ा जुलूस को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अपनी-अपनी राय रखी। बैठक में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, अनुशासन और अन्य आवश्यक तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से शांति, सौहार्द और धार्मिक उत्साह के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर