ललपनिया। ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में धूमधाम के साथ मनाई गई बच्चों की वार्षिक पिकनिक। पिकनिक कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर वर्ग तीसरी तक के कुल 70 बच्चे शामिल हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार झा ने बताया की विगत कई वर्षों से हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए वार्षिक पिकनिक का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है। इस आयोजन में बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

कार्यक्रम में हमारे अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिलता है। मौके पर विद्यालय की उप-प्राचार्य मंजू पांडे ने बताया कि एक ओर पिकनिक बच्चों के रोजाना के दिनचर्या से हटकर नई ताजगी एवं ऊर्जा देने का काम करता है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास के लिए पिकनिक का आयोजन बड़ा ही लाभदायक होता है।

गणित शिक्षक जैनुल आबेदीन ने पिकनिक को बच्चों के लिए एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि का अंग बताया। पिकनिक इंचार्ज मीनू देवी ने पिकनिक में विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को नाश्ता एवं भोजन के साथ कई प्रकार के खेल गतिविधियों एवं मनोरंजन की गतिविधियां का भी आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आज के आधुनिक शिक्षा में बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक गतिविधि से दो पल राहत देकर बचपन के वास्तविक पलों को जीने का मौका देना चाहिए और इस दिशा में है हमारे बच्चों के माता-पिता सदैव विद्यालय का सहयोग करते आए हैं।




गौरतलब है कि इस पिकनिक में बच्चों को नाश्ता एवं स्वादिष्ट व्यंजन के अतिरिक्त खेल-खुद की गतिविधि नृत्य- संगीत सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में नहीं ऊर्जा एवं उमंग भरने का काम विद्यालय द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर पिकनिक सरिता झा, रीता कुमारी, निक्की अंजुम, श्वेता कुमारी, मनतशा सफी, सूर्य प्रकाश, राम कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।








