Search

September 13, 2025 3:44 pm

हिरणपुर में सहायक अध्यापक संघ की कमान नई टीम के हाथ

03 अगस्त विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति तय

पाकुड़: शिक्षकों के संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन की दिशा में शनिवार को हिरणपुर प्रखंड में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया, जब सहायक अध्यापक संघ की नई प्रखंड कमिटी का विधिवत गठन किया गया। यह ऐतिहासिक बैठक मध्य विद्यालय रामनाथपुर परिसर में जिला सचिव मानिक मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो. केताबुल, लिट्टीपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन ठाकुर और जिला कोषाध्यक्ष नासिम अहमद की गरिमामयी उपस्थिति रही।बैठक में शिक्षकों की सर्वसम्मति से संजय कुमार भगत को प्रखंड अध्यक्ष, बाबुजी किस्कू को उपाध्यक्ष, अजय कुमार मंडल को सचिव, हराधन मंडल को कोषाध्यक्ष और पृथ्वी मरांडी को संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही 11 अन्य सक्रिय शिक्षकों को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया।कमिटी के गठन के साथ ही संगठन की अगली बड़ी रणनीति भी सामने आई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी 3 अगस्त को रांची में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में हिरणपुर प्रखंड से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की टीम तीन समूहों में बंटकर प्रखंड के सभी विद्यालयों का दौरा करेगी।उपाध्यक्ष बाबुजी किस्कू ने दो टूक कहा, “हिरणपुर प्रखंड से इस बार सौ फ़ीसदी सहायक अध्यापकों की भागीदारी होगी। यह आंदोलन अब केवल संगठन का नहीं, सम्मान का सवाल बन गया है।” वहीं, सचिव और कोषाध्यक्ष ने बताया कि आयोजन और यात्रा में सहयोग के लिए प्रत्येक सहायक अध्यापक से सहयोग राशि एकत्र करने की आवश्यकता है, जिसे सभी ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।बैठक में कुंदन पहाड़िया, अर्जुन मरांडी, नीलम मरांडी, नूतन देवी, मार्टिना मरांडी, एलिज़ाबेथ हांसदा, अजय मरांडी सहित बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। बैठक में शिक्षकों के बीच गहरा उत्साह और एकजुटता देखने को मिली।यह बैठक न केवल प्रखंड स्तर पर संगठनात्मक सुदृढ़ता का प्रतीक बनी, बल्कि आगामी आंदोलन के लिए मजबूत आधारशिला भी साबित हुई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर