Search

September 13, 2025 12:28 pm

संस्कृत महोत्सव में विद्यार्थियों ने बटोरी वाहवाही, अव्वल छात्रों का सम्मान।

पाकुड़िया। विद्या विकास समिति के संस्कृत महोत्सव महाअभियान के तहत बोरियों में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर, पाकुड़िया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अव्वल स्थान हासिल किया। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग ने प्रथम तथा बाल वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए निरंतर मेहनत करने और हर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। प्रांतीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह से तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं दीदी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर