Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:30 pm

Search
Close this search box.

इस जगह मात्र 249 रुपये में मिलेगा पिज्जा-बर्गर का कोंबो पैक, 2 लोगों का भर जाएगा पेट, जानें लोकेशन

[ad_1]

शिखा श्रेया/ रांची. अगर आप कपल है या फिर दो दोस्त है और झारखंड की राजधानी रांची में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं.जहां पर सस्ते दामों में पेट भर के खाना खाया जाए वह भी स्वादिष्ट खाना. तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे कोंबो पैक के बारे में जो आपको मात्र 249 रुपीस से मिलेगा. यह दो लोगों का कोंबो पैक है. जिसमें आप अपना मनपसंद आइटम ट्राई कर सकते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रांची के लालपुर रोड में स्थित ग्रिल इन कि.यहां पर आपको 249 रुपये में दो लोगों का कोंबो पैक मिलेगा. इस पैक की खासियत यह है की एक ये काफी किफायती है और दूसर इसमें आप अपने मन मुताबिक चीज डलवा सकते हैं.यहां पर पिज्जा से लेकर बर्गर, फ्रेंच फ्राइज व व्हाइट सॉस पास्ता जैसी चीज उपलब्ध है.

क्या-क्या मिलेगा 249 में
ग्रिल इन की मैनेजर शबनम ने लोकेल 18 को बताया 249 रुपए में दो लोग पेट भर के खाना खा सकते हैं.क्वांटिटी भी उतनी होती है कि उन्हें एक्स्ट्रा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इसमें आपको बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, कोका-कोला व आलू टिक्की मिलेगी.इसके अलावा आप चाहे तो मीडियम साइज पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते हैं व साथ में कोक भी. उन्होंने आगे बताया इसके अलावा यहां व्हाइट सॉस पास्ता, मिक्स वेज पास्ता व स्पाइसी पास्ता के ऑप्शन भी उपलब्ध है.पिज़्ज़ा में पनीर पिज़्ज़ा, चीज़ पिज़्ज़ा व चिकन पिज़्ज़ा.बर्गर में चिकन बर्गर, बाहुबली बर्गर, मसाला फ्राई व प्लेन फ्राई मिलेगी. आप 249 के अंदर अपने मन अनुसार डिशेज चुन सकते हैं.

क्वालिटी का खास ख्याल
शबनम ने बताया सिर्फ सस्ता ही नहीं.बल्कि, आपको यहां सस्ते में अच्छा खाना मिलेगा.क्योंकि हम अपने क्वालिटी का विशेष ख्याल रखते हैं.बर्गर में हम फ्रेश ब्रेड का इस्तेमाल करते हैं.तो वही, पिज़्ज़ा का बेस हमारे यहां खुद बनाया जाता है.लोग चाहे तो अपने आंखों के सामने बनते हुए देख सकते हैं.साथ ही चीज से लेकर सौस तक सब ब्रांडेड होते हैं.तो अगर आप भी अपने दोस्त के साथ इस कोंबो पैक का लुफ्त उठाना चाहते हैं.तो आ जाइए रांची के लालपुर स्थित ग्रिल इन में यह सुबह के 9:00 से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है.आप चाहे तो यहां मील फॉर 4 और मील फॉर 5 के कोंबो पैक भी चुन सकते हैं और अगर आप अकेले हैं तो मील फॉर वन का भी ऑप्शन है.

Tags: Food, Food 18, Street Food

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर