पाकुड़: विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर जिले में जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने आज सदर अस्पताल परिसर से एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ. मनीष सिन्हा तथा जिला बीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमण कर आमजन को HIV/AIDS से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद सदर अस्पताल सभागार में जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक और जिला बीवीडी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाना ही भ्रांतियों और भेदभाव को खत्म करने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, समय पर जांच कराने तथा इलाज में निरंतरता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल के सभी कर्मियों को अपने कार्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि समय पर जांच और नियमित स्वास्थ्य निगरानी HIV संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम लोगों को सही जानकारी देकर उनमें सावधानी बरतने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने, संक्रमण रोकथाम तथा सामाजिक संवेदनशीलता बनाए रखने का संकल्प लिया।







