Search

April 27, 2025 8:23 am

कालाजार को लेकर बिशनपुर गांव में जागरूकता

मालपहाड़ी थाना ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव में शनिवार को कालाजार से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । कालाजार उन्मूलन को लेकर दवाई की छिड़काव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया । कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है। एमपीडब्ल्यू नीरज कुमार दास बताया कि कालाजार की वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए आईआरएस का छिड़काव किया जा रहा है । छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है। बचाव को लेकर गांव में कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है। इस बीमारी का असर शरीर पर धीरे-धीरे पड़ता है। कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है। जो कम रोशनी वाली और नम जगहों जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारों, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी में रहती है। बालू मक्खी संक्रमण को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। कालाजार के लक्षण बताया कि रुक रुक कर बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, ह्रदय एवं लीवर का आकार बढ़ना, त्वचा सूखी पतली होना और बाल झड़ना कालाजार के मुख्य लक्षण है। इससे पीड़ित होने पर मरीज के शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है और पेट फूलने लगता है। इस प्रकार का कोई भी लक्षण हाेने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। मौके पर सी एच ओ स्टेला सोरेन,सहिया व अन्य मौजुद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर