Search

March 25, 2025 12:18 am

बीडीओ व सीओ ने शिविर आयोजित कर लोगो को फाइलेरिया दावा खिलाया

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार को हिरणपुर सुभाष चौक निकट शिविर आयोजित कर लोगो को
बीडीओ टुडू दिलीप व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया।
फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर प्रशासन के द्वारा लोगो को जागरूक करने को लेकर ठोस पहल की जा रही है। जहां बीडीओ व सीओ ने आवागमन कर रहे लोगो को इस बीमारी की विस्तृत जानकारी दिया गया व लोगो को दवा खिलाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने दवा खाया। इसके बाद मोहनपुर में भी शिविर आयोजित कर दोनों पदाधिकारी ने लोगो को दवा खिलाया। बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया बीमारी लाइलाज है। यह बीमारी पहली चरण के बाद किसी प्रकार की इलाज से स्वस्थ्य नही होगा। फाइलेरिया बीमारी से स्वंय सहित परिवार के लिए भी घातक होगा। इससे बचाव के लिए दवा खाना अति आवश्यक है। कही कही दवा के कारण सामान्य असर की बाते आ रही है। जो इस बीमारी से ग्रसित है। उन्ही में यह असर पड़ेगा। जो ग्रसित बीमारी के लिए अच्छा है।दवा खाने से बीमारी से पूरी तरह निजात मिलेगी। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए सीओ ने कहा कि सभी लोग दवा खाये व इस बीमारी से बचे। वही आमलोगों को भी जागरूक करें। सरकार के द्वारा लोगो को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यापक रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 24 फरवरी तक सभी लोग दवा अवश्य खाये।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर