अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने शनिवार को पाकुड़िया बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान , मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र सहित कई अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने पाकुड़िया बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान की शराब बिक्री पंजी की जांच की और दुकानदार को दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं नियमों के अनुसार एमआरपी दामों पर शराब की बिक्री करने को कहा । वहीं डाकबंगला स्थित चल रहे मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र जाकर वहां बने खाने को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जांच की । पाकुड़िया बस स्टैंड स्थित सौचालय में लगे ताला को खुलवाया एवं सौचालय के सामने से दुकानदार को गुमटी हटाने का निर्देश दिया ताकि यात्रियों को सौचालय का उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो । वहीं उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय के बाहर स्थित जर्जर नाले का चल रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली । मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील , प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास मौजूद थे ।
