राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): जबरदहा डाक बंगला परिसर स्थित आत्मा भवन में रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार ने विधिवत फीता काटकर स्वामी विवेकानन्द पुस्तकालय का उद्घाटन किया। युवा वर्ग द्वारा इस आत्मा भवन में पुस्तकालय स्थापना की नींव रखी। जहां काफी संख्या में शिक्षाविद , शिक्षक सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हिरणपुर में पुस्तकालय का संचालन होना अच्छी बात है। इसमे अनुशासन व समयबध्यता अति आवश्यक है। पुस्तकालय से लोग ज्ञान अर्जित कर सकते है। इसको लेकर पुस्तकालय खुलने व बन्द होने की निर्दिष्ट समयसारिणी होना जरूरी है। वही इसको व्यवस्थित रूप से संचालन होना आवश्यक है। पुस्तकालय को लेकर हम सभी सहयोग के लिए सदैव आगे रहेंगे। पुराने जर्जर पड़े पुस्तकालय की जीर्णोद्धार को लेकर भी प्रयास किया जाएगा। वही शिक्षक अनन्त कुमार साहा , विश्वजीत दत्ता , मुकुंद महतो ने भी अपने सम्बोधन में पुस्तकालय की विशेषताओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मंच संचालन पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास ने किया। इस पुस्तकालय की स्थापना में समाजसेवी चन्दन भगत , बापिन दत्ता , भाष्कर चक्रवर्ती , कान्हाई लू , सुरोजित मण्डल आदि युवाओ की अहम भूमिका रही।