Search

July 27, 2025 5:08 pm

बीडीओ ने किया अबुआ आवास और विकास योजनाओं का निरीक्षण।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को बीचपहाड़ी, बन्नोंग्राम और पलियादाहा पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर अबुआ आवास और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों अबुआ आवासों का निरीक्षण कर अधूरे पड़े आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश लाभुकों को दिया।
बीडीओ ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर बीपीओ जगदीश पंडित को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समय सीमा के भीतर और प्राक्कलन के अनुसार पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की स्थल जांच की जा रही है और कार्य प्रगति का अवलोकन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और लाभुक मौजूद थे। बीडीओ के निरीक्षण से विकास योजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है और लाभुकों को भी अपने आवास और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर