सतनाम सिंह
पाकुड़: बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरानi नारायणपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।बीडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि बिना चालान का ब्राह्मणी नदी स्थित बेनाकूड़ा, बड़ा सिंहपुर, फुलोपनी, गणपुरा इत्यादि घाटों से अवैध बालू का उठाव कर धड़ल्ले से बंगाल ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचा जाता है। इससे सरकार की राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर गुरुवार को छापेमारी करने पर जटांग खक्सा मोड़ के पास बालू लदे दो ट्रैक्टर को जांच के लिए रोका गया, लेकिन दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर को रोकते ही बिना चालान दिखाए मौके से भाग निकले। बीडीओ सह सीओ ने बताया कि सोनालिका कंपनी का नीले रंग का डब्लूबी 45-1238 एवं डब्लूबी जी 7 ए 6462 नंबर के ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक मात्रा में बालू लोड पाया गया। दोनों ट्रैक्टर का डाला में रजिस्ट्रेशन नंबर भी उल्लेख नहीं पाया गया ना ही बालू का चालान ही मिला।