Search

September 13, 2025 5:40 pm

कर्मयोगी अभियान व उत्तरदायी प्रशासन पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

37 आदिम जनजातीय गांवों तक विकास पहुंचाने का संकल्प।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़)। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर रविवार को प्रखंड सभागार में एक दिवसीय प्रखंड उन्मुखीकरण कर्मयोगी अभियान एवं उत्तरदायी प्रशासन कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी, पंचायती राज जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने की। मुख्य उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक एवं अभिसरण मुक्त जमीनी स्तर के नेतृत्वकर्ताओं का मजबूत समूह तैयार करना था, ताकि जनजातीय बहुल क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सेवाओं की आपूर्ति तेजी से सुनिश्चित हो सके और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। अभियान के तहत पाकुड़िया प्रखंड के 37 आदिम जनजातीय पहाड़िया बहुल गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों में सभी सरकारी विभागों की विकास योजनाओं का लाभ हर ग्रामवासी तक पहुंचाना लक्ष्य है। कार्यक्रम में प्रमुख पाकुड़िया कालिदास मरांडी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, जेएसएलपीएस बीपीएम राजीव कुमार, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लालू रविदास, बिजली विभाग के अभियंता, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर