पाकुड़, संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत रविवार को लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटियों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। दोनों बैठकों की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार सरकार ने की।बैठक का मुख्य एजेंडा प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर व पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी के ऑब्जर्वर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद तथा चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे।बैठक में दोनों प्रखंडों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और पंचायत कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही संभव है।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






