पाकुड़, संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत रविवार को लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटियों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गईं। दोनों बैठकों की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार सरकार ने की।बैठक का मुख्य एजेंडा प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिए और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर व पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी के ऑब्जर्वर व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद तथा चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे।बैठक में दोनों प्रखंडों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और पंचायत कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही संभव है।
