[ad_1]
कैलाश कुमार/बोकारो. रोजगार की खोज कर रहे बोकारो के नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा 24 नवंबर को बोकारो के आईटीआई मोड़ चास के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दंतोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा.
इस रोजगार मेले में 8वीं पास, मैट्रिक पास, इंटरमीडिएट से आईटीआई पास, बीएड ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीए, नर्सिंग के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुल 22 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसमें नौजवानों को 6000 से लेकर 30,000 रुपये तक की सैलरी ऑफर की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
दंतोपंत ठेगड़ी रोजगार मेले में लेबर, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, रिसेप्शनिस्ट, कैशियर, सुपरवाइजर, गार्ड, प्रिंसिपल टीचर, लब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर साइट सुपरवाइजर, ट्रेनर टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, काउंसलर, डिलीवरी बॉय, सीनियर मैनेजर, एचआर एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, ऑफिस स्टाफ, पर्सनल असिस्टेंट, ब्रांच मैनेजर, सेल एग्जीक्यूटिव इत्यादि पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
निबंधन कराना जरूरी
दंतोपंत ठेगड़ी रोजगार मेले को लेकर बोकारो के नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने बताया कि रोजगार मेले मे लगभग 1000 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. वहीं, रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को निबंधन कराना जरूरी है और जिन आवेदकों ने निबंधन नहीं कराया है वे www.rojgar.jharkhand.gov.in पर जाकर निबंधन करा सकते हैं.
ये कागजात लाना न भूलें
साथ ही नए आवेदकों के निबंधन के लिए 24 नवंबर को होने वाले रोजगार मेले में निबंधन के लिए अलग से स्टॉल तैयार किया जाएगा. वहीं रोजगार मेले में उम्मीदवार अपने साथ जरूरी प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक मार्कशीट, विशेष लाभ के लिए स्थानीय प्रमाणपत्र और अपने अनुभव और ट्रेनिंग से जुड़े कागजात लेकर जरूर आएं. मेला सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.
.
Tags: Bokaro news, Jobs news, Local18, Vacancy
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 21:08 IST
[ad_2]
Source link