Search

February 14, 2025 10:48 am

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित, दर्जनों लोगों की जांच की गई।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की अगुवाई में दर्जनों लोगों की कैंसर की स्क्रीनिंग की गई । इस दौरान ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर , ब्रेस्ट केंसर आदि अन्य की स्क्रीनिंग की गई ताकि संभावित मरीजों को शुरुआती स्टेज में ही ईलाज की सुविधा प्रदान की जा सके । प्रभारी डॉ भगत ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि हमारा प्रखंड व जिला कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा रहे । कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना , इसकी पहचान , रोकथाम और उपचार है ताकि हमारी जनता स्वस्थ जीवन जी सके । मौके पर डॉ मंजर आलम , डॉ गंगा शंकर , प्रभात दास आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर