राजकुमार भगत
पाकुड़। जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। सुबह से ही स्कूल परिसर में सजावट और चहल-पहल का माहौल था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती और वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा द्वारा माल्यार्पण से हुई। छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत और नाटक के जरिए बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और छात्र एक-दूसरे के पूरक हैं। शिक्षक जहां ज्ञान और संस्कार देते हैं, वहीं विद्यार्थियों की उपलब्धियां ही उनका असली सम्मान होती हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। पूरे विद्यालय परिसर में गुरुजनों के प्रति आदर और उत्साह का माहौल रहा।
