Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:21 am

Search
Close this search box.

केकेएम कॉलेज परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

राजकुमार भगत

पाकुड़। मंगलवार को के. के .एम. कॉलेज पाकुड़, में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस इकाई 3 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीलम कुमारी, कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ युगल झा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई किया गया। एनएसएस इकाई 3 के सभी वॉलिंटियर्स ने सफाई अभियान में अपना बढ़ चढ़कर योगदान दिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ युगल झा ने सभी वॉलिंटियर्स को स्वच्छता के महत्व को समझाया और गंदगी न फैलाने का संकल्प दिलाया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीलम कुमारी ने स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने घरों, स्कूलों ,कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे बताया कि सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ हमे जल, वायु और भूमि को सुरक्षित रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए । ताकि जीवन सुरक्षित हो सके । मौके डॉ शकील अहमद ,डॉ जोएंना मरांडी, प्रधान सहायक नीरज कुमार तथा सभी शिक्षक, शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर