राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को हिरणपुर अंचल क्षेत्र में वाहन का माइनिंग जांच अभियान चलाया, कई पत्थर लगे वाहन की जांच की गई इसी दौरान एक बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे ट्रेक्टर को जब्त किया। पत्थर लदे ओभरलोड ट्रेक्टर सड़क से जा रहा था कि सीओ ने जांच के लिए रोका। जिसमे पत्थर से सम्बंधित माइनिंग चालान नही पाया गया। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि जब्त ट्रेक्टर को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।