राजकुमार भगत
पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम ने आज पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों और नगर क्षेत्र से आए ग्रामीण पुरुषों व महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा। जनता ने जमीन विवाद, मईया सम्मान योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि नहीं मिलने, ग्रीन कार्ड न बनने, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी परेशानियों को लेकर शिकायतें दर्ज कराई। जन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तनवीर आलम ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल बात की और कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान कराया। इसके अलावा शेष समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक़, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, शाहीन परवेज, तस्लीम आरिफ उर्फ बुलेट, पियारुल इस्लाम, मिरजाहां विश्वास, रामविलास महतो, कृष्ण यादव, वंश राज गोप, मिथुन मरांडी, बिलाल शेख, सेलिम हुसैन, आतीउर रहमान, सज्जाद मियां, जैकी, नसीम आलम, अंसारुल हक़ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तनवीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी हर जरूरतमंद को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

