Search

October 15, 2025 8:18 pm

क्रिकेट का महाकुंभ, पीपीएल सीजन-3 में आठ टीमों ने चुने 96 खिलाड़ी, 16 अक्टूबर से होगा आगाज।

पाकुड़िया। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया के मैदान में 16 से 26 अक्टूबर तक पाकुड़िया प्रीमियर लीग (पीपीएल) सीजन-3 का आगाज होने जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पाकुड़िया डाक बंगला परिसर में खिलाड़ियों का ऑक्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कुल 96 स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया। ऑक्शन में आठ फ्रेंचाइजी टीमों—अवेंजर्स इलेवन, शेरा इलेवन, लाइग इलेवन, पीके इलेवन, पीएसके, मास्टर ब्लास्टर, पावर हिटर और यंग स्टार—ने भाग लिया। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 120 पॉइंट की सीमा में 12 खिलाड़ियों का चयन करना था। इस प्रक्रिया में सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनते हुए अपनी टीमों का गठन किया। पीपीएल क्रिकेट क्लब के सदस्य अनूप कुमार, भवेश कुमार और नितेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। लीग को आईपीएल के तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें लीग राउंड के बाद सीधे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच दिन के समय खेले जाएंगे। विजेता टीम को 22 हजार 500 रुपए नगद के साथ कप और शील्ड, उपविजेता को 17 हजार 500 रुपए और तीसरे स्थान की टीम को 3 हजार 500 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

img 20251005 wa00482170157024821878248

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर