पाकुड़: दुर्गापूजा को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जिले के 152 पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में स्थापित किया गया है, जहां से पूजा स्थल और आसपास का पूरा हाल-चाल मॉनिटर किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9262998612 रखा गया है। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं और आयोजकों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, वाहनों को निर्धारित स्थानों पर पार्क करें, बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि डीजे का प्रयोग, अफवाहों पर ध्यान देना, कीमती गहनों का प्रयोग या किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने व पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें।
पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और हर गतिविधि की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी। सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग जारी रहेगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि दुर्गापूजा शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो।

