Search

September 13, 2025 4:02 pm

डीसी ने धनीगोड़ा में पीएम जनमन आवास का निरीक्षण, पारदर्शिता और समयबद्धता पर दिया जोर।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धनीगोड़ा गांव में पीएम जनमन आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभुक जोमी पहाड़िन के आवास निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समयावधि में हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जनता के हित में पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ लागू की जा रही हैं। इसके लिए अधिकारियों, कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर