डीसी मनीष कुमार ने खरीदे स्थानीय कारीगरों से मिट्टी के दीये, किया काली पूजा पंडालों का निरीक्षण।
दीपों के त्योहार दीपावली की रौनक अब चरम पर है। घर-घर सजावट, रंग-बिरंगी लाइटें और खरीदारी के बीच पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को स्थानीय बाजारों का दौरा किया और स्थानीय कारीगरों से मिट्टी के दीये खरीदकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डीसी के साथ एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आजाद, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी तथा नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। डीसी ने मिट्टी के दीये बेच रहे कुम्हार परिवारों से बातचीत की और उनकी बिक्री, उत्पादन व कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली अर्थ है अंधकार पर प्रकाश की जीत। इसलिए इस पर्व पर हमें अपने स्थानीय कारीगरों का सहयोग करना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
इसके बाद उपायुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों में काली पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन, अग्निशमन तैयारी और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि
पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लोगों से अपील की कि दीपावली और काली पूजा शांतिपूर्ण व सामंजस्यपूर्ण माहौल में मनाएं।













