Search

November 21, 2025 11:34 pm

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन से ही बनेगा टॉपर, डीसी मनीष कुमार।

‘प्रोजेक्ट परख 2.0’ के तहत शिक्षकों और प्रशिक्षुओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न।

Also Read: E-paper 19-11-2025

पाकुड़। “प्रोजेक्ट परख 2.0 – टॉप से टॉपर तक का सफर” के तहत रविवार को रविन्द्र भवन (टाउन हॉल) में प्रधानाध्यापकों, बीआरपी, सीआरपी और बीएड प्रशिक्षुओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार एवं एपीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आने वाले चार महीने छात्रों के भविष्य के लिए निर्णायक हैं। सभी शिक्षकों और प्रशिक्षुओं को मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और अभ्यास से ही शानदार रिजल्ट आएगा।
उन्होंने बीएड प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में नियमित क्लास लेने, कॉपियां जांचने और टेस्ट सीरीज़ के माध्यम से छात्रों की तैयारी को मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही बीआरपी और सीआरपी को स्कूलों की मॉनिटरिंग के साथ स्वयं कक्षा में उपस्थित रहकर पढ़ाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा से पहले हर अध्याय के वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रश्नों पर विशेष अभ्यास कराया जाए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि “परख 2.0” का उद्देश्य हर विद्यार्थी में आत्मविश्वास जगाना और बेहतर परिणाम दिलाना है। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, सीआरपी, बीएड प्रशिक्षु और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर