जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को पाकुड़ प्रखंड का दौरा कर मतदाता सूची मैपिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन और सटीकता लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है, इसलिए हर बीएलओ अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि “A कैटेगरी” के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं का मैपिंग कार्य आज ही पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही 30 प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र पूरा करने पर विशेष बल दिया। मौके पर उपायुक्त ने कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर कार्य निष्पादन का स्पष्ट रिकॉर्ड रखा जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।











