Search

February 7, 2025 4:55 am

डीईओ सह डीसी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

सतनाम सिंह

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वीडियो निगरानी की टीमें घूम रही हैं, उनके प्रॉपर लोकेशन लेते रहें। शिकायत कंट्रोल रूम में 1950, सुविधा कोषांग, सी-विजिल ऐप* पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निगरानी विशेष ध्यान रखा जाए जनपद में कहीं पर भी चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से करते हुए शिकायत पंजिका में भी दर्ज किया जाए। कंट्रोल रूम की टीम सतर्क होकर मॉनिटरिंग करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर