अमर भगत
अमड़ापाड़ा प्रखंड परिसर से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत तीन प्रखंड हिरणपुर,लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा से मिलाकर कुल 48 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सोमवार को बनारस रवाना किया गया। मौके पर बीईओ अमिताभ झा ने बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीईओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप बच्चों को एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर भेजा गया है। शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों स्थलीय ज्ञान के साथ सामाजिक ज्ञान का भी विकास होता है। बच्चों को बनारस सहित रास्ते पर पड़ने वाले शहरो को देखने का मौका और साथ ही आदि जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। वही बच्चो के देखभाल के लिए दो शिक्षक और एक शिक्षिका साथ रहेंगे।