Search

July 27, 2025 5:34 pm

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने डीसीएलआर कार्यालय कक्ष एवं न्यायलय का किया उद्घाटन

पाकुड़ जिले में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय कक्ष एवं न्यायलय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने बताया कि इस नए कार्यालय कक्ष और न्यायलय के उद्घाटन से संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्यों को निपटाने में काफी सहूलियत होगी। भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ में भूमि सुधार उप समाहर्ता का न्यायालय काफी लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अपना अलग कोई न्यायालय भवन नहीं था। उपायुक्त महोदय के दिशा निर्देश में एक माह से भी कम समय में न्यायालय भवन को तैयार किया गया है। उन्होंने उपायुक्त महोदय को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि नए न्यायालय भवन बनने से कार्यदशा में सुधार आएगा और वादों के निष्पादन में त्वरित गति आएगी। अधिवक्ताओं में भी अच्छा न्यायालय भवन होने से हर्ष का माहौल है और उन्हें उम्मीद है कि पाकुड़ न्याय देने में और त्वरित वाद निष्पादन में भी बेहतर गति प्राप्त करेगा। इस अवसर पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर