Search

March 14, 2025 9:05 pm

उप विकास आयुक्त ने रिज टू वैली कान्सैप्ट पर जल संचयन की योजना चलाने का दिया निर्देश।

बजरंग पंडित

सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत सभी बीपीओ, एई, जेई, जल छाजन के तकनीकी सहायक एवं लघु सिंचाई के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक किया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से झारखंड का पहाड़ी क्षेत्र 7 वें जोन में अपना स्थान रखता है जहां लगभग बारह सौ एम एम वर्षापात होती है। इतनी वर्षा होने के बावजूद सुखाड़ की स्थिति कायम हो जाती है जबकि सामान्य जीवन में इतनी आबादी को सालाना 300 से 400 एम एम पानी की आवश्यकता होती है। हम यदि वर्षा जल को रोकने में सफल हुए तो हम कृषि क्षेत्र में काफी समृद्ध होंगे और पेयजल जैसी समस्या कभी उत्पन्न नहीं होगी। डीडीसी ने सभी प्रखंडों से एक सप्ताह के अंदर जल संचयन पर रिज टू वैली कान्सैप्ट पर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश सभी एई, जेई को दिया। उन्होंने मनरेगा के अन्य मापदंडों जैसे – मानव दिवस सृजन, एबीपीएस, बिरसा सिंचाई कूप, सामाजिक अंकेक्षण एक्शन टेकन का ऑनलाइन इत्यादि पर भी प्रगति करने का निर्देश दिया। जल संचयन के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखें तथा कहा कि जिले को पानी की किल्लत से दूर करने में मनरेगा मददगार साबित हो सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर