गॉड ऑफ़ ऑनर के समान से नवाजे गए डीआईजी।
यासिर अराफात
पाकुड़ : सोमवार को डीआईजी संजीव कुमार पाकुड़ पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. डीआईजी ने सबसे पहले पाकुड़ जिला स्थित केकेएम कॉलेज में आदिवासी हॉस्टल के छात्रों से मुलाकात की. डीआईजी ने छात्रावास के सभी छात्रों के साथ बैठकर चर्चाएं की. तत्पश्चात जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में उपायुक्त तथा पाकुड़ एसपी के साथ विशेष तौर पर पाकुड़ में हुई पिछले दिनों की घटनाओं को लेकर विस्तारित चर्चाएं की. एसपी कार्यालय में डीआईजी संजीव कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में स्थित आदिवासी छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुई घटना को लेकर कॉलेज में रह रहे आदिवासी छात्रों के साथ मुलाकात कर हाल-चाल जाना. छात्रों के साथ सकारात्मक बातें हुई. डीआईजी ने आगे कहा कि इस मामले में नगर थाना प्रभारी तथा सीआई को निलंबित कर दिया गया है. आगे अभी भी जांच चल रही है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
दरअसल पिछले दिनों केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी छात्रावास में नगर थाना की पुलिस टीम द्वारा छापामारी करने के दौरान छात्रों तथा पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में करीब 11 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस मामले में छात्रों का आरोप है कि पुलिस गुंडागर्दी दिखाते हुए छात्रावास में सो रहे छात्रों के ऊपर बर्बरता दिखाते हुए छात्रों के ऊपर आक्रमण किया है. इस मामले को लेकर आदिवासी छात्र संगठन शहर में विरोध प्रदर्शन कर चुका है.
