बजरंग पंडित
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर एसआई दिलीप कुमार बास्की को नगर थाना का प्रभार सौंपा गया है, एसआई दिलीप कुमार बास्की इससे पहले अमरापाड़ा थाना में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है। एसआई दिलीप कुमार बास्की युवा एवं कर्मठ पुलिस ऑफिसर है इनपर पुलिस अधीक्षक ने विश्वास जताते हुए नगर थाना का प्रभार सौंपा है।