Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:34 am

Search
Close this search box.

झारखंड स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया परिसंपत्ति का वितरण

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दुर्गा पूजा समितियों को भी किया गया सम्मानित

उपायुक्त ने कहा झारखंड गठन के 23 साल में राज्य विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है

सतनाम सिंह

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर परिसंपत्ति का वितरण किया। इस अवसर पर लाभुकों के बीच दीदीबाड़ी योजना, जॉब कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कुप योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पत्र लाभुकों को प्रदान की गई। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्धजनों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का भी वितरण किया गया। वहीं इस अवसर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा मानक, भीड़ प्रबंधन व सौदर्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूजा समितियों को भी पुरस्कृत उपायुक्त द्वारा किया गया। इस दौरान अमाड़ापाड़ा दुर्ग पूजा समिति को प्रथम पुरस्कार, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन पाकुड़ को द्वितीय पुरस्कार व सार्वजनिक पूजा समिति हिरणपुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि झारखंड गठन के 23 साल में राज्य विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन भी सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है।मौके पर पुलिस अधीक्षक ह्रदिप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, स्थापना उपसमार्हाता विकास त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, नगर प्रशासक राजकमल मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि कांति, पाकुड़ बीडीओ व सीओ सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर