राजकुमार भगत
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वॉलिंटियर को चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। 20 नवंबर को वॉलिंटियर मतदान में सहायता करेंगे। मतदान के दिन दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगे। मतदाताओं को कतार में लगवा कर दो महिला के बाद एक पुरुष को मतदान करने भेजेंगे। साथ ही गर्भवती महिला को बिना कतार में खड़ा किये उन्हें मतदान देने के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया गया। कतार में उपस्थित मतदाताओं के क्रमांक सुनिश्चित करेंगे कि उनका मतदान केंद्र संख्या क्या है और अगर वह मतदाता दूसरे मतदान केंद्र में खड़े हैं,तो उन्हें जानकारी देकर उनके मतदान केंद्र में भेजने का काम करेंगे। सभी वालंटियर विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों का सहयोगी बनेंगे। विधानसभा चुनाव में आपका सहयोग सर्वोपरि होगा। आप अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।