राजकुमार भगत
पाकुड़ । भारती एयरटेल फाऊंडेशन एवं झारखंड शिक्षा परियोजना पाकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में संस्था द्वारा जिला स्तरीय स्पेल एवं मैथ विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड स्तरीय चयनित विद्यालयों सी एम एस ओ इ पाकुड़, पी एम श्री पाकुड़,प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय राजकीय कन्या,एवं अन्य विद्यालयों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पूरती उपस्थित रही। प्रतियोगिता में स्पेल विजार्ड में प्रथम स्थान सी एम एस ओ इ से अनुराग सिंह एवं आर्यन खान , द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से अनुराधा कुमारी एवं आयुषी कुमारी एवं तृतीय स्थान पी एम श्री हरिनडंगा से देवलीना उपाध्याय एवं रोहन मुर्मू रहे । वही मैथ विजार्ड में प्रथम स्थान पी एम श्री हरिनडंगा से इरशाद शेख एवं प्रकाश किस्कू,द्वितीय स्थान सी एम एस ओ इ पाकुड़ से मोहम्मद सोहेल उमर एवं विराट सिंह एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़वाडी से सूफिया खातून एवं सायएंटोनी माल रही।सभी विजेता प्रतिभागियों को भारती एयरटेल फाउंडेशन एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पुरुष्कृत किया गया।