Search

December 2, 2025 8:59 pm

जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय जल जांच प्रशिक्षण एवं FTK किट वितरण कार्यक्रम आयोजित।Y

पाकुड़ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा आज जिला स्तरीय जल जांच (FTK) प्रशिक्षण एवं किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक अभियंता–सह–नोडल पदाधिकारी जिला स्तरीय लैब अभिजीत किशोर ने दीप प्रज्वलन कर किया। सहायक अभियंता ने कहा कि “जल जीवन का आधार है और इसकी शुद्धता सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि फील्ड टेस्ट किट (FTK) के माध्यम से जलसहिया दीदियाँ, विद्यालय, आंगनबाड़ी तथा ग्राम स्तर के चयनित प्रतिनिधि चापाकलों और अन्य पेयजल स्रोतों की नियमित जाँच करेंगे। मानसून पूर्व और पश्चात की सभी रिपोर्ट NABL मान्यता प्राप्त जिला लैब में जमा की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक (MIS) रितेश कुमार, आईसी विशेषज्ञ इमरान आलम, लैब टेक्नीशियन नंदकिशोर मंडल, क्वालिटी मैनेजर सौरभ कुमार और लैब सहायक लोकेश हेम्ब्रम ने जल जीवन मिशन पोर्टल पर स्मार्टफोन के माध्यम से जल परीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से प्रदर्शित की। पाकुड़ प्रखंड की सभी जलसहिया दीदियों ने प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण के बाद सभी जलसहियाओं को FTK किट वितरित की गई, ताकि वे पंचायत स्तर पर जल गुणवत्ता की नियमित निगरानी सुनिश्चित कर सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर