Search

September 13, 2025 4:32 pm

जिला खेलकूद पदाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर किया स्थल निरीक्षण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर मंगलवार को जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा जबरदहा स्थित फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। बताते चले कि बीते वर्ष महेशपुर अंतर्गत गायबथान में आयोजित कार्यक्रम में हिरणपुर के पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास , चंदन भगत , बापिन दत्ता , दीपक भगत , मुकेश कुमार आदि युवाओ ने इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लिखित रूप से मांग किया था। जिससे कि स्थानीय रूप से खेल व खिलाड़ियों का विकास हो सके। इसको लेकर जिला खेलकूद पदाधिकारी ने मैदान स्थल का मुआयना किया व उपस्थित युवाओ से जानकारी भी लिया। इसके बाद उन्होंने दामिन डाक बंगला परिसर में स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां बनाये गए भोजन का भी अवलोकन किया व केंद्र संचालक एसएचजी के महिलाओ से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। साथ ही केंद्र में भोजन भी किया। जिला खेलकूद पदाधिकारी ने बताया कि इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर आवश्यक कार्य की जा रही है। इसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया।

Also Read: E-paper 12-08-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर