इकबाल हुसैन
पाकुड़िया (पाकुड़)। डिवाइन प्रोविडेंस मिशन स्कूल, खैराकांदर का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रथम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापक स्व. डॉ. सुहासिनी बेसरा की प्रथम पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो और प्राचार्य अनुपम मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसी मौके पर सौ सीटों वाले छात्रावास का भी विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद नर्सरी से षष्ठम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की निदेशक पिंकी उपासना मरांडी ने कहा कि बीते एक वर्ष में स्कूल ने शिक्षा, संस्कार और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में मजबूत आधार बनाया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पाकुड़िया क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य देने की दिशा में प्रतिबद्ध है।




