कांग्रेसी नेताओं ने किया शिलान्यास
सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगिण विकास की दिशा में कम्युनिकेशन व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में कई नये उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्र में होने जा रही है। इन पुलों व उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण होने से कम्युनिकेशन में सुगमता तो होगा ही, क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ने के साथ – साथ रोजगार की अवसर भी उत्पन्न होंगे। वही पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अनुसंशा पर क्षेत्र की सर्वांगिण विकास की दिशा में सात नये उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण कार्य को वास्तविक स्वरूप दिया गया है। जिसका निर्माण कार्य की शिलान्यास कांग्रेस के पाकुड़़ जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक व सहायक अभियंता प्रदीप कुमार रजक ने संयुक्त रूप से फीता काटने के साथ नारियल फोड़ कर किया। वही जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि जिला पाकुड़ के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में मौजूद गोपीनाथपुर गांव जो कि बंगाल बॉर्डर पर है, जहां कम्युनिकेशन की सुगमता की ध्यानार्थ ग्रामीणों की दरखास्त को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने सहृदय शिकार किया। जिसका नतीजा है कि गोपीनाथपुर में उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण होने जा रही है, जिसका पूरा क्रेडिट पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को जाता है। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों में जो खुशियां देखी जा रही है, यह दर्शाता है कि उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण होने की खुशी लोगों में व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे अन्य कई उच्च स्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होने जा रही है। जिसका निर्माण कार्य की शिलान्यास विधिवत किया गया। वही पाकुड़ प्रखण्ड के बीस सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की योगदान को आम-जनों में साझा करते हुए इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने हेतु अपील की। साथ ही कहा कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम क्षेत्र की सर्वांगिण विकास हेतु हमेशा तत्परता दिखाई है। जिसका नतीजा है कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं स्थापित हुआ है जो किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के अथक प्रयास व अनुसंशा से ही क्षेत्र में कम्युनिकेशन सुगम हो पाया है। आपको बता दे ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल से पाकुड़ प्रखणड अन्तर्गत पंचायत नवादा से हरीहरा जानेवाली पथ पर डुंगरु नाल में लगभग राशि 107. 326 लाख की लागत से ब्रिज का निर्माण, पोचाथोल बड़ामोहलान से रंगामटिया जाने वाली पथ पर बड़ामोहलान नाला में लगभग राशि 287. 104 लाख की लागत से ब्रिज निर्माण, इलामी सिरसा टोला में तोराई नदी पर लगभग राशि 366.402 लाख की लागत से उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण, इलामी के पुराना नाला में ईदगाह के निकट लगभग राशि 192. 981 लाख की लागत से ब्रिज निर्माण, संग्रामपुर डारा नाला पर लगभग राशि 389.556 लाख की लागत से उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण, गोपीनाथपुर के निकट मसना नदी पर लगभग 225. 832 लाख की लागत से ब्रिज निर्माण व नसीपुर से चण्डीतला जाने वाली पथ में मसना नदी पर लगभग 294.517 लाख की लागत से उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण का कार्य होने जा रही है। जिसका शिलान्यास कर दिया गया है। उल्लेखनीय सभी ब्रिज निर्माण का कार्य सम्पन्न होने से क्षेत्र में पहले से ज्यादा कम्युनिकेशन सुगम होंगे। साथ ही रोजगार के नये आयाम भी स्थापित होंगे।

