Search

March 14, 2025 9:51 pm

डीपीआरओ ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण।

प्रशांत मंडल

जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू के द्वारा सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के सुरजबेड़ा, बड़ा सरसा एवं बीचमहल पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर/इन्वर्टर की उपलब्धता, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति,पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, ज्ञान केंद्र के अधिष्ठापन एवं क्रियाशील,भीएलई के द्वारा पंचायत सचिवालय भवन से डिजिटल कार्यों के निष्पादन की जांच की गई। इस दौरान पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों को ससमय पूर्ण कर पंचायत सचिवालय में सुरक्षित संधारित करें। जबकि पंचायतवासियों का सभी कार्य को समय पर पूर्ण करने व सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों को समय पर निर्गत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पेसा दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी का भी जायजा लेकर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर