Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:44 pm

Search
Close this search box.

डॉक्टर अंबेडकर जी की पुण्यतिथि मनाई गई

राजकुमार भगत

पाकुड़। बुधवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर अंबेडकर चौक स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री आलम ने बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों रखते हुए कहा कि भारत के संविधान निर्माता एवं शोषितों और कमज़ोर तबकों के संरक्षक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का आज़ाद भारत के संविधान निर्माण में अहम योगदान रहा है। वे सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने दलित जाति के लिए काफी काम किया. वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के बारे में बात की। मौके पर उपस्थित थे। सफीकुल सेख अंसारुल सेख मोईमूर सेख समीम अख्तर मोजामेल सेख सफीकुल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ता।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर